अतरौलिया (आजमगढ़)

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, हेल्थ वाच फोरम उत्तर प्रदेश और कामन हेल्थ के संयुक्त प्रयास से ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कॉलेज बसहिया, सेनपुर - आजमगढ़ में महिला स्वास्थ्य/माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर किशोरियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि लड़कियों के लिए बढ़िया स्वास्थ्य सबसे जरूरी है यदि एक लड़की खुद को स्वस्थ रखती है तो वह अपने उदाहरण के माध्यम से घर परिवार और समाज की महिलाओं को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाती है, महिला हो या पुरुष बढ़िया स्वस्थ होना बेहद महत्वपूर्ण है, लिंग भेद के कारण दुनिया के कई देशों की लड़कियों का स्वास्थ्य चिंता का विषय है । आज भी समाज में लड़कियां सामाजिक और सांस्कृतिक भेदभाव की शिकार होती है, इसके कारण यह छोटी उम्र में ही कुपोषण और कई तरह की बीमारियों की शिकार हो जाती है। हमारे समाज से माहवारी पर खुल कर चर्चा नहीं होती है और इसकी महत्ता और उपयोगिता के बारे में समाज में जागरूकता नहीं की जाती है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर समुदाय में माहवारी के दौरान स्वच्छ सूती कपड़े तथा पैड का प्रयोग करे ताकि इन्फेक्शन व बीमारी से बचा जा सकता है तथा किसी अनियमित माहवारी या माहवारी से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श लिया जाना । किशोरी बालिकाओं में मासिक-धर्म के दौरान साफ-सफाई व प्रबंधन पर चर्चा करते हुए बताया गया की मासिक के दौरान प्रयोग किए गए कपड़े का उचित निपटान के लिए इन्हें जमीन में गाड़ देना चाहिए अथवा जला देना चाहिए। इसके बाद संस्था सचिव द्वारा बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सवाल किए गए । जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रत्येक श्रेणी में तीन - तीन छात्राओं को संस्था की ओर से मेडल दे कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया तथा ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संविधान की उद्देशिका भेंट किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विकास यादव, अध्यापक विपिन तिवारी तथा संस्था कार्यकर्ता जान्हवी दत्त, शनि, ज्योति, सविता, सुधा आदि का सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जी के शहादत दिवस पर संगोष्ठी/पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा CHC अतरौलिया पर सुरक्षित गर्भ समापन पर जागरूक किया गया

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर CHC अतरौलिया में किया गया कार्यक्रम