ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ नारी संघ का संवाद
ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान - ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में हाशिए पर रहने वाली समुदायों की महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और समावेश को बढ़ावा देना, साथ ही जिम्मेदार नागरिकता के लिए समुदायों में एक सक्षम वातावरण तैयार करना है।
मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सागर सिंह, विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया डॉ हरिश्चंद्र, एच.ई.ओ. जितेंद्र कुमार, सी.डी.पी.ओ. सीता यादव, ए.डी.ओ.(ए.जी.) बृजेंद्र प्रताप सिंह तथा वन विभाग से एस.डी.ओ. नवीन वर्मा उपस्थित रहे।
संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना की परिकल्पना की गई है, जिसका मूलमंत्र है कि योजना बनाने, उसके क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों की निगरानी में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों की एक-एक कर समस्या को सुना गया तथा उनकी समस्या पर विचार करने का आश्वासन दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें