ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा डाबर इंडिया के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को दिया गया पौष्टिक पेय पदार्थ I
🌟 डाबर इंडिया के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को मिला पौष्टिक उपहार
स्थान: अतरौलिया (आजमगढ़)
दिनांक: 20 July 2025
दिनांक: 20 July 2025
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, बिलारी, बढ़या, आजमगढ़ के तत्वावधान में बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय, ग्राम-ध्यानीपुर, पोस्ट-लोहरा, जिला-आजमगढ़ में अध्ययनरत व निवासरत बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को तथा बिलारी कार्यालय पर भी लगभग 50 बच्चों को माजा, जामुन का रस, फेस क्रीम, फ्रूटी आदि पौष्टिक पेय पदार्थों का वितरण डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जाह्नवी दत्त (वरिष्ठ सहायक) ने बच्चों को पौष्टिकता की जरूरत और इन पेय पदार्थों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के साथी अरुण द्विवेदी व नवनीत भी योगदान में साथ रहे। बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए दांत एवं शरीर की सफाई पर भी समझाया गया।
सभी दिव्यांग बच्चे विभिन्न पौष्टिक पेय पदार्थों का आनंद लेकर बहुत प्रसन्न दिखे।
इस अवसर पर प्रियंका, प्रवीण, योगेन्द्र, संगीता, सुमित, दिवाकर, विजयमणि, लीलावती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जाह्नवी दत्त (वरिष्ठ सहायक) ने बच्चों को पौष्टिकता की जरूरत और इन पेय पदार्थों के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। संस्था के साथी अरुण द्विवेदी व नवनीत भी योगदान में साथ रहे। बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए दांत एवं शरीर की सफाई पर भी समझाया गया।
सभी दिव्यांग बच्चे विभिन्न पौष्टिक पेय पदार्थों का आनंद लेकर बहुत प्रसन्न दिखे।
इस अवसर पर प्रियंका, प्रवीण, योगेन्द्र, संगीता, सुमित, दिवाकर, विजयमणि, लीलावती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ऐसे प्रयास दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य और उत्साह के लिए बेहद जरूरी हैं। 👏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें