रेड डॉट चैलेंज ‘चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो’ नारे के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस पर किया गया महिलाओं/किशोरियों को जागरूक

आजमगढ़ (अतरौलिया) माहवारी को न मानो परेशानी , ये नारी शक्ति की है निशानी ।। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में माहवारी स्वच्छता दिवस के अंतर्गत नारी संघ की महिलाओं व किशोरियों के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें माहवारी जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करने के लिए किशोरियों ने नारा जैसे - तुम खून बहाओ तो वीर चरित्र, महावारी का खून बहाओ तो अपवित्र, माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो आदि नारे लगाए गए। संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि जब तक हमारे समाज से माहवारी पर खुल कर चर्चा नहीं होगी और इसकी महत्ता और उपयोगिता के बारे में समाज में जागरूकता नहीं होगी ।माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर समुदाय में माहवारी के दौरान स्वच्छ सूती कपड़े तथा पैड का प्रयोग करे ताकि इन्फेक्शन व बीमारी से बचा जा सकता है तथा किसी अनियमित माहवारी या माहवारी से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श लिया जाना । किशोरी बालिकाओं में मासिक-धर्म के दौरान साफ-सफाई व प्रबंधन पर चर्चा करते हुए बताया गया की मासिक के दौरान प्रयोग किए गए कपड़े का उचित निपटान के लिए इन्हें जमीन में गाड़ देना चाहिए अथवा जला देना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने तथा इन्हें लगातार व्यवहार में लाने, इस विषय पर उनकी चिंताओं व समस्याओं के उचित हल के लिए उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ANM व डॉक्टर्स को अवश्य दिखाए, इसमें किसी भी प्रकार के शर्म महिला व किशोरी के लिए घातक हो सकता है ।

saurabhatr.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जी के शहादत दिवस पर संगोष्ठी/पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा CHC अतरौलिया पर सुरक्षित गर्भ समापन पर जागरूक किया गया

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर CHC अतरौलिया में किया गया कार्यक्रम