ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर बैठक
अतरौलिया (आजमगढ़)
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर नारी संघ की महिलाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के कार्यकर्ता सौरभ वा सविता द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में 8 मार्च को मनाया जाता है लेकिन इस बार महाशिवरात्रि होने के कारण 12 मार्च को ब्लॉक सभागार अतरौलिया में होना तय हुआ है जिसमें आप सभी लोग बैठक में शामिल होकर अपने हक और अधिकार को जाने तथा अपनी बातों को रखें। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक समानता दिलवाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस दिन महिलाओं को सामाज में समानता का अधिकार दिलवाना है, ताकि वे अपने हक के प्रति जागरूक बनें। संविधान साथी जान्हवीदत्त जी द्वारा बताया गया कि समाज में पुरुष और महिलाओं के बीच के भेदभाव को मिटाकर समानता लाने के प्रयास के लिए महिला दिवस मनाया जाता है। महिलाओं और पुरुषों के बीच के शारीरिक भेद के कारण समाज में सालों से उनके रोल तय किए जा चुके हैं और ऐसी उम्मीद की जाती है कि महिलाएं उन नियमों का पालन करेंगी। संस्था कार्यकर्ता ज्योति द्वारा बताया गया कि हर महिला की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए महिला दिवस की शुरुआत की गई थी। इसके बाद नारी संघ की अगुआ महिला माया दीदी के द्वारा फ्लिपबुक के माध्यम से शिक्षा एवम् स्वास्थ्य अधिकार पर चर्चा करते हुए बताया । इस पर नारी संघ कि महिलाओं,पुरुषो, किशोरियों द्वारागांव में रैली निकालकर, नारेबाजी करके ग्राम वासियों को जागरुक किया । इस पूरे कार्यक्रम नारी संघ की अगुआ महिलाएं लक्ष्मी, राधा, रीता, मुनीता, आशा संस्था कार्यकर्ता ज्योति,वंदना, सुधा, सविता, सौरभ आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें