ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं मिलान फाउंडेशन लखनऊ के संयुक्त प्रयास से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अतरौलिया में गर्ल आइकन चांदनी द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर सोशल एक्शन प्रोग्राम किया गया।

आजमगढ़ (अतरौलिया) ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं मिलान फाउंडेशन लखनऊ के संयुक्त प्रयास से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अतरौलिया में गर्ल आइकन चांदनी द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर सोशल एक्शन प्रोग्राम किया गया। जिसमें बच्चियों के अभिवावकों तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिलान फाउंडेशन से रंजना शुक्ला, प्रिंसिपल अनामिका कुशवाहा, अध्यापिका अमृता राय, एसएमसी की अध्यक्ष आरती जी रही। गर्ल आइकन चांदनी द्वारा बताया गया कि मिलान फाउंडेशन का कार्यक्रम अपने देश में तीन राज्य मध्य प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में चलता है। गर्ल आइकन प्रोग्राम का उद्देश्य है कि लड़कियां शिक्षित हो, सुरक्षित हो और स्वस्थ हो। अध्यापिका अमृता राय द्वारा बताया गया कि हर लड़की अपने भविष्य में आगे बढ़ना चाहती है और आज का कार्यक्रम लड़कियों की शिक्षा से संबंधित है । जो हम करके सीखते है, वह हमारे लिए बहुत ही अच्छा होता है । हमें किताबी ज्ञान से ज्यादा बाहर की सीख से ज्यादा जरूरी होता है। हमें अपनी सोच को आगे बढ़ाना है। हमें अपने अध्यापकों से...