रक्षाबंधन पर शायरी

[8/13, 5:40 AM] Satyam atr: *****

आज मेरे लिए कुछ खास है
तेरे हाथों में मेरा हाथ है
मुझे भाई होने का एहसास है
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
[8/13, 5:40 AM] Satyam atr: *****

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना
[8/13, 5:41 AM] Satyam atr: *****

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
[8/13, 5:41 AM] Satyam atr: *****

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
[8/13, 5:41 AM] Satyam atr: *****

रिश्ता हम भाई बहन का
कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगडा
कभी रोना और कभी हँसना
यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा
हैप्पी राखी
[8/13, 5:41 AM] Satyam atr: *****

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
[8/13, 5:42 AM] Satyam atr: *****

आया है जश्न का एक त्यौहार
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार
रक्षाबंधन की शुभकामनायें
[8/13, 5:42 AM] Satyam atr: *****

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
[8/13, 5:42 AM] Satyam atr: *****

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
तब एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
[8/13, 5:43 AM] Satyam atr: *****

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जी के शहादत दिवस पर संगोष्ठी/पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा CHC अतरौलिया पर सुरक्षित गर्भ समापन पर जागरूक किया गया

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर CHC अतरौलिया में किया गया कार्यक्रम