ग्रामीण पुनर्निर्माण द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थ, एंड न्यूट्रीशन स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में फ्रूट जूस पोषक पेय का वितरण हुआ।

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थ, एंड न्यूट्रीशन स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं में फ्रूट जूस पोषक पेय का वितरण हुआ। अतरौलिया, (आज़मगढ़): राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2025 की थीम में कहा गया है कि "हर जन्म मायने रखता है और हर देखभालकर्ता मायने रखता है"। इस क्रम में एक बच्चे को जन्म देने वाली मां का जीवन भी बचाना महत्वपूर्ण है। हालांकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बेहतर कार्य की वजह से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी सफलता मिली है, फिर भी अभी और काम करने की आवश्यकता है, विशेष करके गर्भवती महिलाओं के कुपोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, उचित रेफरल सेवाओं के साथ-साथ प्रसव पश्चात देखभाल। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थ एंड न्यूट्रीशन स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया, 100 शैय्या जिला संयुक्त चिक...