संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्धारित समय पर हुआ आयोजन

चित्र
  अतरौलिया (आजमगढ़) ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं पंचायती राज उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत खानपुर रना तथा कंतालपुर में ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्धारित समय पर आयोजन हुआ। जिसमें नारी संघ की महिलाओं व पंचायत के सदस्यों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा अपने गांव के विकास हेतु गांव में पोखरी निर्माण कार्य तथा पोखरी का सुंदरीकरण, खड़ंजा मरम्मत कार्य, मेड़बन्दी कार्य, नाली मरम्मत एवं पटिया मरम्मत कार्य, सोखता निर्माण कार्य, गांव में 6 माह में एक बार स्वास्थ्य कैम्प एवं दवा छिड़काव कार्य तथा जांच,खेत समतलीकरण, पात्र परिवारों का नया राशन कार्ड, सार्वजनिक स्थानों पर लगे सोलर पैनल मरम्मत कार्य, पंचायत में नियमित टीकाकरण जिसमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा किशोरियों का नियमित जांच, ग्राम सभा के माध्यम से मजदूरी के रोजगार की आवश्यकता वाले गांव में श्रमिकों की पहचान कर 100 दिन के कार्य की गारंटी, महिला हिंसा पर रोक लगाए जाने पर जागरूकता कार्यक्रम, इंटरलॉकिंग कार्य, चकबंदी कार्य, व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु जागरूकता कार्यक्रम की मांग नारी संघ की महिलाओं द्वारा तथा पंचायत ...

ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन नदौली में बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और सुरक्षा व सम्मान पर संवाद आयोजित किया गया ।

चित्र
अतरौलिया (आजमगढ़ ) ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन नदौली में बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और सुरक्षा व सम्मान पर संवाद आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजदेव चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा ही विकास और जागरुकता की कुंजी है, जिससे हमारी बेटियां हर सफलता को हासिल कर सकती हैं यहाँ तक कि जमाने की सोच बदल सकती हैं. राजदेव ने बेटियों को साक्षर, शिक्षित, स्वावलंबी, तकनीकी रूप से दक्ष और समझदार बनने और बनाने की सलाह दी। राजदेव चतुर्वेदी द्वारा गुड टच – बैड टच पर चर्चा करते हुए कहा कि लिंग आधारित भेदभाव हमारे समाज में जाने अनजाने में बचपन से ही आरंभ हो जाते है। यह भेदभाव आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक वातावरण के कारण भी होता है, उन्होंने बताया कि हममें से ज्यादा लोग बच्चियों को खेलने के लिए किचन सेट या गुड़िया देते हैं। वहीं बालकों को बंदूक और मोटर कार जैसे खिलौने ला कर देते हैं। इस प्रकार हम बच्चों के कोमल मन में शुरू से ही लिंग भेद का संकेत बैठा देते हैं। राजदेव ने जोर देते हुए कहा क...